Shubhanshu Shukla Return To Earth: एस्‍ट्रोनॉट शुभांशु शुक्‍ला एक द‍िन बाद अंतर‍िक्ष से धरती पर लौट रहे हैं. आपके मन में भी सवाल होगा क‍ि वे कैसे आएंगे. उनका स्‍पेसक्रॉफ्ट क‍िस तरह धरती पर उतरेगा. उसकी स्‍पीड क्‍या होगी. हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

Powered by WPeMatico