Who is international drug peddler Ritik Bajaj? दिल्ली पुलिस और सीबीआई ने एक ऐतिहासिक ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर ऋतिक बजाज को यूएई से भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है. 13,000 करोड़ रुपये के कोकीन सिंडिकेट से जुड़े बजाज के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया था. बैंकॉक से लेकर दुबई तक चले इस हाई-वोल्टेज चेस के बाद अब यह नार्को किंग दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. जानिए कैसे भारतीय एजेंसियों ने सात समंदर पार छिपे इस अपराधी को दबोचा और क्या है इसके पीछे की पूरी इनसाइड स्टोरी.

Powered by WPeMatico